श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर धर्म नगरी काशी काशीपुराधिपति भगवान भोले की भक्ति में लीन नजर आई। आस्था का ऐसा जल सैलाब उमड़ा की दूर-दूर तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। लाखों कांवरियों और शिव भक्त बाबा श्री काशी विश्वनाथ की एक झलक पाने के लिए आतुर रहे । प्रभु के दर्शन के लिए रविवार की रात्रि से ही कांवरिया और भक्त कतार बद्ध हो गए।
हाथ में गंगाजल बेलपत्र और फूल माला लिए सभी अपनी बारी के इंतजार में खड़े रहे वही भोर में मंदिर के प्रधान अर्चक द्वारा बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत पूजन अर्चन किया गया सर्वप्रथम प्रभु को पंचामृत स्नान कराया गया उसके बाद प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई गयी। प्रभु की विराट मंगला आरती संपन्न हुई इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया मंदिर का कपाट खुलते ही पूरा मंदिर परिक्षेत्र हर हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गूंजायमान हो उठा।
वही श्री काशी विश्वनाथ धाम में तृतीय श्रावण सोमवार पर वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी मंदिर न्यास विश्व भूषण, पुलिस उपायुक्त काशी जोन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने प्रभु की झांकी दर्शन किया और उन्हें श्रद्धा भाव से बेलपत्र माला फूल इत्यादि अर्पित करते हुए जलाभिषेक किया। भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध रहे क्षेत्र में यातायात प्रतिबंधित रहा साथ ही बैरिकेडिंग की गई थी। भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए काफी संख्या में फोर्स तैनात रही। वहीं सामाजिक संगठन के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं में फलाहार का वितरण किया गया।