वाराणसी में एक बार फिर कावड़ियों ने हाइवे पर जमकर बवाल काटा। कावड़ियों के अनुसार अज्ञात वाहन ने एक कावड़िये को टक्कर मारी और वह फरार हो गया। इस घटना में कावड़िये का पैर टूट गया। इसके बाद सड़क जाम कर कावड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर एडीसीपी वरुणा सर्वणन टी मौके पर पहुंचे और कावड़ियों से वार्ता कर वाहन को पकड़ने का आश्वासन दिया और कावड़िये के समुचित इलाज की व्यवस्था की बात कही। जिसके बाद जाम छूटा और आवागमन सुचारू हो सका। फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
कांवड़िए को लगी टक्कर तो शुरू हुआ हंगामा
स्थानीय लोगों ने बताया - कांवड़ियां लेन पर एक अज्ञात वाहन ने एक कांवड़ियां को टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस टक्कर में कांवड़ियां घायल हो गया और उसके पैर में गंभीर चोट आ गए। इसके बाद कावड़िये उग्र हो गए और उन्होंने सड़क पर फैलकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। कावड़ियों ने कहा कि यह पुलिस की निष्क्रियता है जिस वजह से कावड़ियों की लेन पर वाहन आ जा रहे हैं। जिससे लगातार कावड़िये घायल हो रहे हैं। तेज रफ्तार वाहन चालकों पर पुलिस का भी नियंत्रण नहीं है।जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
हंगामे और जाम की सूचना पर पहुंची फोर्स
हंगामे की सूचना के बाद एडीसीपी वरुणा सर्वणन टी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कावड़ियों ने पुलिस के सामने भी प्रदर्शन किया और कहा कि लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ। एडीसीपी वरुणा सर्वणन टी ने कावड़ियों को समझा बुझाकर शांत करवाया और आवागमन शुरू कराया। कांवड़ियों ने मांग की है कि उनकी लेन को वाहन फ्री रखा जाए।