महिलाओं को भ्रमित कर टप्पेबाजी करने वाले दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार

महिलाओं को भ्रमित कर उनके गहने, जेवर उत्तरवाकर लेकर भाग जाने वाले 02 नफर शातिर अभियुक्तगण को थाना चेतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से करीब 06 लाख रूपये के टप्पेबाजी के आभूषण भी बरामद किये गये।सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया सम्बन्धित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके पास से टप्पे बाजी कर लिये गये समस्त आभूषण बरामद किये गये। 

विगत 09.07.2024 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीड़िता को भ्रमित करके जेवर उतारवाकर भाग जाने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए पीडिता द्वारा बताया गया था कि वो मार्निंग वाक के लिये कम्पनी बाग मैदागिन गयी थी वहा से लौटते समय दो लोग उनसे मिले तथा तंत्र मंत्र ज्योतिष आदि की बात करते हुए पुत्रों के मृत्यु का भय दिखाकर पिपलानी कटरा आकर उनके समस्त आभूषण उत्तरवाकर एक रूमाल में रखवा लिया तथा धोखा करते हुए आभूषण वाली रूमाल की जगह छोटे छोटे पत्थर रखा हुआ रूमाल पीड़िता को पकडा दिया। पीड़िता द्वारा घर पहुंचने पर रूमाल खोलने पर पत्थर मिला तो पुनः भागकर पिपलानी कटरा आयी किन्तु तब तक ठगी करने वाले बदमाश फरार हो चुके थे। तब पीड़िता ने अपने घर वालों को उक्त घटना बतायी और एफ.आई.आर. पंजीकृत करायी।

उक्त प्रकरण को थाना चेतगंज पुलिस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर बदमाशों को पकड़ने एवं आभूषणों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए शत प्रतिशत आभूषणों की बरामदगी की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post