साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित दो अन्तराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

फर्जी वेबसाइट के माध्यम से मोटरसाइकिल एजेन्सी फ्रेन्चाइजी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित दो अन्तराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए भारी मात्रा में फर्जी कूटरचित कागजात मोबाइल तथा नकदी बरामद। धीरेंद्र बहादुर सिसोदिया निवासी भोजूबीर जनपद वाराणसी द्वारा साइबर क्राइम थाना वाराणसी पर इस आशय से प्रार्थनापत्र दिया गया कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा रिवोल्ट मोटर्स की एजेन्सी फ्रेन्चाइजी दिलाने के नाम पर फर्जी वेबसाइट वेब ईमेल के माध्यम से कुल 05,25,500- रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

उक्त प्रकरण के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल तथा पुलिस उपायुक्त अपराध चन्द्रकांत मीना के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी। उक्त प्रकरण की विवचेना साक्ष्य संकलन से प्राप्त विवरण तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूटप्रिंट आदि के आधार उपरोक्त घटना में शामिल दो अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से तमाम कम्पनियों की फ्रेन्जाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले फर्जी कागजात मोबाइल फोन, इन्वाइस पेपर तथा नकदी बरामद की गयी है।

अभियुक्तगण द्वारा सर्वप्रथम वेब-डवलपर के माध्यम से ब्राण्डेड कम्पनियों के ओरिजिनल वेबसाइट से मिलती जुलती हुई फर्जी वेबसाइट वेबईमेल बनवाया जाता है फिर उस वेबसाइट को मेटा एड्स गूगल एड्स व सोशल मीडिया एन्फुलेएन्सर आदि के माध्यम से प्रोमोट किया जाता है फिर फ्रेन्चाइजी एजेन्सी की चाह रखने वाले लोगो की लीड इस वेबसाइट के वेबमेल मे प्राप्त होती है। प्राप्त डेटा को फिल्टर कर यह लोग काल कर तथा अपनी बातों तथा कम्पनी के फर्जी कूटरचित कागजात आदि भेजकर अपने झासे मे ले लिया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post