सिगरा छित्तूपुर वार्ड में महापौर के नेतृत्व में हुआ पौधारोपण

देश को हरा भरा बनाने एवं शुद्ध पर्यावरण के तहत सभी को ऑक्सीजन मिले । इसको लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का आवाहन किया है। इसी के तहत सभी संस्थाएं पेड़ लगाने के काम कर रहे हैं। इसी को लेकर नगर निगम द्वारा वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में सिगरा क्षेत्र के छित्तूपुर वार्ड में पौधारोपण कार्य क्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें महापौर ने पौधारोपण किया। मीडिया से बात करते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम के द्वारा इस साल 10000 पेड़ों का ट्री गार्ड के साथ लगाने का एक अभियान हम लोग चला रहे हैं। इसमें जिसके घर के सामने वृक्ष लगेगा उसको हम लोग पालक बना रहे हैं ।  प्रधानमंत्री का जो आह्वान है एक वृक्ष अपने माता , पिता के नाम पर लगाने का कार्य करें । इस उद्देश्य को लेकर हम लोग काशी में चल रहे हैं और 10000 पेड़ लगाने की दृष्टि से छित्तूपुर वार्ड में आज यह अभियान के तहत पेड़ लगाया गया है।  यह वृहद वृक्षारोपण का अभियान संकल्प के रूप में चलाया जा रहा है और 15 अगस्त तक 10000 पेड़ लगाने का संकल्प है । महापौर ने कहा की हम यह चाहते हैं कि समस्त काशीवासी जहां पर भी जगह मिले वहां पर एक पेड़ माता एवं पिता के नाम से अवश्य लगाएं और उसकी जिम्मेदारी लेते हुए उसको प्रतिदिन पानी देते रहे। इस वृक्षारोपण के अभियान में वार्ड नंबर 7 के पार्षद विवेक कुशवाहा एवं नगर निगम के कर्मी भी मौजूद रहे । पेड़ लगाने के बाद उस पेड़ के संरक्षण के लिए नगर निगम से ट्री गार्ड भी लगाया जा रहा है । जिससे वह वृक्ष सुरक्षित रहे और उसका विकास हो सके । इस वृक्षारोपण अभियान में मुकुल कुमार ओझा,प्रदीप ओझा सर्वेश सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे.



Post a Comment

Previous Post Next Post