बरेका के समक्ष पहाड़ी व नकाई गांव में सड़क समस्या से लोग हुए परेशान

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम में नए जुड़े क्षेत्रों की स्थिति बहुत ही दयनीय है एैसा ही हाल बरेका से सटे पहाड़ी गांव नकाई गांव व रुद्रपुर आदि क्षेत्रों का है जहाँ की स्थिति बद से बदतर है।  वही क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से व क्षेत्रीय पार्षद व विधायक से भी की है यहां जल निकासी रोड और रोड लाइट की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है वहीं स्थानीय निवासी मोहम्मद अशफाक खान ने बताया कि यहां सड़कों पर पैदल व गाड़ियों से भी चलना मुश्किल है यहां सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने मे बेहद परेशानी होती है। 

महिलाएं और बुजुर्ग बाहर नहीं निकल सकते सड़कों पर गड्ढे व गंदा पानी भरा हुआ है जिससे होकर सारी जनता को जाना है वही वहाँ रहने वाली छात्रा ने कहा कि हम लोगों को स्कूल जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है हम लोग कई बार इस पानी में गिर चुके हैं इसकी शिकायत हम लोग संबंधित विभाग व नेताओं से भी कर चुके हैं लेकिन कोई भी यहां हम लोग की सुध लेने अभी तक नहीं आया है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह नकाई की रोड मात्र 2 महीने पहले बनाई गई थी 2 महीने में ही सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है इस सड़क पर कई लोग गिरकर घायल हो गए हैं यह मुख्य सड़क नकाई और बिसो गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है अगर यह सड़क दुरुस्त नहीं की जाती है तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post