श्री श्याम मंडल वाराणसी द्वारा श्याम झूलनोत्सव की हुई शुरुवात, श्याम प्रभु के भजनों पर झूमे भक्त

पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को लीलाधर श्याम प्रभु का अलौकिक झूलनोत्सव कराया गया। श्री श्याम मण्डल, वाराणसी के तत्वावधान में शनिवार को महमूरगंज स्थित लान में दो दिवसीय 53 वें श्री श्याम झूलनोत्सव के स्वर्णिम वर्ष का श्री गणेश हुआ। प्रथम दिवस सायंकाल शुरू हुए महोत्सव में श्याम प्रभु का देवाधिदेव महादेव की गोद मे झूले पर विराजित झाँकी का दिव्य दर्शन भक्तों को हुआ। 

अपने प्रभु की इस मनोहारी छवि का दर्शन कर श्रद्धालु स्वयं को निहाल करते रहे। देश भर से आये श्याम मण्डल की कीर्तन मण्डलियों ने भी भजन रसधार से रात भर प्रभु श्याम का श्रृंगार किया और श्रद्धालु उसमें गोते लगाते रहे।

श्री श्याम झूलनोत्सव के अवसर पर कोलकाता  मुंबई व दिल्ली के कुशल कारीगरो द्वारा प्रथम बार अलौकिक बाबा का दरबार अनाजों के साथ ही देशी विदेशी फूलों से सजाया गया। गुलाब की सुगंधित पंखुड़ियों से सजा श्याम बाबा का झूला अत्यंत मनोहारी लग रहा था। जिसमें प्रभु श्याम विराजमान थे। साथ में अन्य मंडपो में गणेश जी दुर्गा जी हनुमान जी बाबा विश्वनाथ ,  विराजमान थे. संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज , समाज सेवी रमेश कुमार चौधरी  राजेश तुलस्यान द्वारा अखण्ड जोत प्रज्ज्वलित कर झूलनोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया। श्याम झूलनोत्सव के प्रथम दिन  रमेश कुमार चौधरी उमाशंकर अग्रवाल संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज मंत्री अजय खेमका राजेश तुलस्यान सुरेश तुलस्यान बैजनाथ भालोटिया पंकज तोदी उमेश जोगाई कृष्ण कुमार काबरा इत्यादि लोग शामिल रहे.



Post a Comment

Previous Post Next Post