गंगा के जलस्तर में पुन: तेजी से वृद्धि हो रही है। दो सेंमी प्रति घंटे की गति से जलस्तर बढ़ाव हो रहा हैं।बता दे कि सोमवार रात एक सेंमी प्रतिघंटे की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही थी जो कि मंगलवार सुबह प्रति घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ गई ।
इसके चलते वरुणा में पलट प्रवाह भी शुरू हो गया है। इससे निचले इलाकों के लोगों ने फिर अपने सामान समेटने शुरू कर दिए हैं। उधर नाविकों को भी अपने नावों की देखभाल पूरी रात करना पड़ रहा है। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है। जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह मुस्तैद है। जिला प्रशासन भी बाढ़ चौकियों को एक्टिव करने में जुटी है। ताकि बाढ़ की संभावित स्थिति में लोगों को राहत शिविर तक पहुंचाया जा सके। बता दें कि पिछले सप्ताह गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब आकर वापस घटने लगा था।