समाजवादी मजदूर सभा ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, नये श्रम कानून को रद्द करने सहित हुई 15 सूत्रीय मांगे

 समाजवादी मजदूर सभा वाराणसी के बैनर तले सपा मजदूर सभा से जुड़े सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर 15 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में असंगठित मजदूरों की आबादी करोड़ो में आवास एवं प्रवास करती है जो प्रदेश के विभिन्न उद्योगो में कार्यरत है। 

इन श्रमिको की सामाजिक सुरक्षा, जीवन सुरक्षा, रोजगार सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन यापन कर रहे है एन०डी०ए० सरकार के 10 वर्ष का कार्यकाल मजदूरों के लिए कष्टकारी सिद्ध हुआ सरकार अपने उद्योग पतियों को खुश करने के लिए श्रम कानून में बड़ा बदलाव किया। देश व प्रदेश के करोड़ों मजदूरों के हितो को देखते हुए नए श्रम कानून को रद्द किया जाए।  इसके साथ ही उन्होंने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया।



Post a Comment

Previous Post Next Post