चौरसिया समाज उत्तर प्रदेश वाराणसी श्री बरई सभा काशी द्वारा आयोजित चौरसिया दिवस नागपंचमी पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। ये शोभायात्रा नया पानदरिबा कालीमहाल से समाजिक जन जागरण चौरसिया समाज के उत्थान हेतु निकली ।
शोभायात्रा में लाग विमान मे भगवान ब्रम्हा विष्णु महेश संग विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूप शामिल हुए इसके साथ ही डमरू दल ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से पूरे क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया ।
गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा काली महाल लहंगपुरा औरंगाबाद तक गयी। जगह जगह लोगो ने पूजन पाठ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
Tags
Trending