सीर गोवर्धनपुर गायत्री नगर कॉलोनी में बौरहवा बाबा का वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया गया और भंडारे का भी आयोजन किया गया।
ऐसी मान्यता है कि बौरहवा बाबा से कोई भी मांग मांगी जाए तो वह पूर्ण होती है यही सिर गोवर्धन के निवासी कमलेश यादव ने बतलाया कि लगभग 35 साल से हम लोग बौरावाहा बाबा का वार्षिक श्रृंगार का आयोजन नाग पंचमी पर करते आ रहे हैं। आयोजन म सुनील यादव राजू यादव अशोक यादव पारस यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Trending