पौधरोपण कर मनाया भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस
वाराणसी। दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के बेनियाबाग में स्थित राजनारायण पार्क में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस (IYC) के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अधिवक्ता विकास सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के 64 वर्षों की उपलब्धि पर चर्चा करते हुए युवा कांग्रेस के शपथ को स्व. राजनारायण जी कि प्रतिमा के समक्ष पढ़ा गया।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में युवाओं को प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर युवाओं ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और सभी ने एक साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाने की कसम खाई। उन्होंने कहा की युवा कांग्रेस आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी और युवा कांग्रेस के स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर होकर कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय उपाध्याय, प्रदेश महासचिव अनुरेश सिंह अन्नू, प्रदेश सचिव अनुपम राय, प्रदेश सचिव मंगला प्रसाद मिश्रा, शशांक यादव, रोहित चौरसिया, आसिफ, और मोना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में युवाओं को प्रेरित करना था। इस अवसर पर पौधारोपण कर युवाओं ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और सभी ने एक साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाने की कसम खाई।