श्री पुष्प दंतेश्वर महादेव की हरियाली श्रृंगार की सजी मनोरम झांकी

बंगाली टोला पातालेश्वर मोहल्ले में स्थापित श्री पुष्प दंतेश्वर महादेव जी का भव्य हरियाली श्रृंगार किया गया । मंदिर के महंत अविनाश पांडे द्वारा सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया इसके बाद नवीन वस्त्र आभूषण व सुगंधित पुष्पों से बाबा की मनोरम झांकी सजाई गई इसके बाद बाबा को फल फूल मिष्ठान इत्यादि अर्पित करते हुए उनकी विराट आरती की गई। 

सुगंधित पुष्पों के बीच सजी बाबा की अलौकिक झांकी का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे काफी संख्या में पहुंचे भक्तों ने जय जयकार के बीच बाबा का दर्शन पूजन किया इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण की आकर्षक सजावट की गई थी सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ । 

मंदिर के महंत अविनाश पांडे ने बताया कि यह मंदिर काशी खंड में वर्णित है यहां के दर्शन पूजन से लोगों के पारिवारिक कष्ट दूर होते हैं आज बाबा का परंपरा अनुसार हरियाली श्रृंगार किया गया है जहां बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा का दर्शन पूजन किया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post