केयर एंड करियर स्कूल के बच्चों ने देखा मैजिक शो, जादू के माध्यम से ज्ञानवर्धक बातों का कराया गया बोध

केयर एंड कैरियर स्कूल की मडुआडीह शाखा में शनिवार को बच्चो के मनोरंजन हेतु मैजिक शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केयर एंड कैरियर स्कूल के मडुआडीह मिसिर पोखरा एवं दशाश्वमेधशाखा के छात्र छात्राओं ने जादू का लुफ्त उठाया।

जादूगर आदित्य रैना ने शिक्षा के महत्व एव आस पास साफ सफाई के महत्व सहित कई विषयों पर बच्चो को जादू के माध्यम से जागरूक भी किया। जादूगर ने अपने विभिन्न कर्तव्य के माध्यम से सभी को खूब हंसाया। पूरा विद्यालय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। डायरेक्टर केशकी मिश्रा ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन और उन्हें जादू के माध्यम से कई ज्ञानवर्धक बातों से बोध कराने के उद्देश्य से मैजिक शो का आयोजन किया गया है। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन आनंद किशोर मिश्र अरुंधती मिश्रा,डायरेक्टर अंकित मिश्रा, डायरेक्टर केशकी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर का जादूगर द्वारा विशेष सम्मान किया गया।





Post a Comment

Previous Post Next Post