काशी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से अब तक सिर्फ पक्के घाटों का संपर्क टूटा था, तट पर बने छोटे-बड़े मंदिर जलमग्न हुए थे, आरती स्थल की जगह बदली गई थी लेकिन अब हरिश्चंद्र घाट पर शव दाह गलियों में करना पड़ रहा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इस बीच बढ़ते जलस्तर का असर दिखना शुरू हो गया है. अब महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट में शव दाह का स्थान तक बदलना पड़ा है. क्योंकि, गंगा का पानी घाट के ऊपर तक आ गया है।
डोम राजा परिवार के विक्रम चौधरी का कहना है कि हर साल यह समस्या बनी रहती है लेकिन सरकार या नगर निगम इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचती है पिछले साल यहां के विधायक सौरव श्रीवास्तव द्वारा लाइट लगवाया गया था जिसे नगर निगम द्वारा पानी घटने के बाद हटा दिया गया है और इस समय यहां पर लाइट की व्यवस्था कुछ भी नहीं है हम लोग अपनी तरफ से एक लाइट लगाकर उसी में दाह संस्कार का काम कर रहे हैं शासन प्रशासन से यही मांग है कि यहां पर लाइट की व्यवस्था तुरंत कराई जाए जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।