श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा लगाया गया अग्रसेन सावन मेला

श्री अग्रवाल समाज समाज - समाज सेवा विभाग द्वारा संचालित श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा अग्रसेन सावन मेले का आयोजन कबीर चौरा स्थित एक पैलेस में किया गया। जिसका उद्घाटन समाज के सभापति संतोष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संतोष कुमार सहित समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया। 

सावन मेले में ज्वेलरी, सूट, फैंसी राखियां, घरेलू सामान, भगवान के वस्त्र, खिलौने इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे। जहां खरीदारों की जमकर भीड़ रही। कार्यक्रम संयोजिका रीता प्रकाश, श्रुति जैन, श्वेता अग्रवाल, रोली अग्रवाल रही। विशेष रूप से मृदुला अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, वाणी अग्रवाल, इत्यादि सदस्यों का सहयोग रहा।







Post a Comment

Previous Post Next Post