माँ गंगा मंदिर बांसफाटक मे सावन माह के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नागपंचमी को माँ गंगा मंदिर मे जलबिहार, हरियाली श्रृंगार, सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम पंडित योगेश झा ने माँ गंगा की आरती की। समाज सेवी विमल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ये मंदिर लगभग 80 वर्ष पुराना है और यहाँ हर साल गंगा सप्तमी, गंगा दशहरा, और नागपंचमी को भव्य माँ का श्रृंगार होता है और काफ़ी संख्या मे भक्त गण आते है ।
साथ ही सुन्दर काण्ड का पाठ व भजन से सभी भक्त गण झूम उठे l पूरा मंदिर कामनी, अशोक की पत्ती सहित विभिन्न फलो से सजाया गया था । इस मौके पर निधि देव अग्रवाल, अभिषेक त्रिपाठी, देव मनोज अग्रवाल, लक्ष्मी त्रिपाठी, मीरा मिश्रा सही बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
Tags
Trending