चेतगंज थाना क्षेत्र के हंकारटोला औरंगाबाद से नई सड़क मार्ग पर स्थित भवन को ध्वस्त किया गया यह मकान प्रवीण चौरसिया का है जो की जर्जर हो गया था उन्होंने नगर निगम से वार्ता कर इसकी अनुमति ली ।
इसके बाद नगर निगम और लक्सा पुलिस की टीम ने फोर्स लेकर मार्ग बन्द कर सड़क का हिस्सा गिरवाया। बता दे कि पिछले कुछ दिनों में कई जर्जर भवन गिरे हैं जिससे दुर्घटनाएं हुई है इसे देखते हुए जोन वार टीम में बनाई गई है जो की हर क्षेत्र के जर्जर भवन को चिन्हित कर उसे खाली करने की नोटिस दे रहे हैं।
इस दौरान प्रवीण चौरसिया ने नगर निगम से स्वयं वार्ता की और जर्जर भवन को ध्वस्त करने की अनुमति ली इसके बाद शनिवार को इस जर्जर भवन को जमींदोज किया गया।
Tags
Trending