सुंदरपुर क्षेत्र में मकान की दीवार के गिरने से युवक हुआ घायल

सुंदरपुर स्थित टड़िया गली में शुक्रवार को एक मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। जिससे अफरातफरी मच गई। मलबे में दबकर निहाल नाम का एक युवक घायल हो गया। इसके अलावा दो-तीन लोगों को हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के बाद पहुंचे लोगों ने घायल युवक को मलबे से निकाला और इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में हमेशा पानी भरा रहता है। इसके कारण दीवार कमजोर हो गई थी। गनीमत यह थी कि उस समय बारिश हो रही थी और लोगों की ज्यादा आवाजाही नही थी। स्थानीय लोगों ने रास्ता खोलने के लिए ईंटों को हटाया। तब आवागमन शुरू हो सका।



Post a Comment

Previous Post Next Post