शनिवार को स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की जगतगंज शाखा के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राधे कृष्ण झूले पर विराजमान थे। इस अवसर पर छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
उसके बाद कृष्ण भक्ति से उठ ओतप्रोत सामूहिक गीत बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद चारों हाउस के बच्चो द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर चारों हाउस रमन, टैगोर,विवेकानंद तथा दयानंद के छात्रों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी सजाई गई।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल द्वारा दिए गए आशीर्वचन ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एव छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कविता राय ने किया ।