श्रावण शुक्ल द्वितीया को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का 55वां अवतरण दिवस धूमधाम से गौप्रतिष्ठा पर्व के रूप में काशी स्थित श्रीविद्यामठ में मनाया गया।
काशी स्थित श्रीविद्यामठ में सर्वप्रथम भारी संख्या में उपस्थित भक्तों के मध्य गणेश पूजन हुआ।जिसके अनन्तर शंकराचार्य जी महाराज के दीर्घायु जीवन व धर्म रक्षार्थ लिए किये गए उनके समस्त संकल्पों के पूर्ण होने की मंगलकामना को लेकिन सविधि रुद्राभिषेक सम्पन्न किया गया।साथ ही शंकराराचार्य जी महाराज के चरण पादुका का पूजन ब्रम्ह्चारी प्रधान पुरुषेश्वरानंद ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य किया।धर्मसभा का संचालन पं सदानंद तिवारी ने और आगंतुक भक्तों को श्रीविद्यामठ के प्रबंधक दीपेंद्र सिंह ने आभार ज्ञापित किया।श्रीविद्यमठ में सुबह से प्रदेश भर से आये भक्तों का तांता लगा हुआ था।आने वाले वाले भक्त पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के तस्वीर का व चरण पादुका का पूजन कर भोजन प्रसाद प्राप्त कर रहे थे।