जमीनी विवाद को लेकर तमिलनाडु में हत्या कर भागा आरोपी वाराणसी कैंट स्टेशन से हुआ गिरफ्तार

तमिलनाडु में जमीनी विवाद में अपने पट्टीदार की हत्या करने वाले आरोपी को वाराणसी पुलिस के सहयोग से तमिलनाडु पुलिस ने कैंट स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इलवरसन ने अपने पट्टीदार की उस्तरा घोंप कर हत्या की थी।

पकड़े जाने पर आरोपी ने कहा- उसने सोचा था की वह आराम से अब गंगा घाट पर अपनी जिंदगी गुजारेगा और भीख मांगकर खाना खालूंगा। पर पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले गई।

23 अगस्त को हुई थी हत्या 

एडीसीपी वरुणा और अपराध सरवणन टी ने बताया- 23 अगस्त को तमिलनाडु पुलिस ने हमसे संपर्क किया था। तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि विल्लुपुरम, मरियम्मन का रहने वाला इलवरसन अपने पट्टीदार की जमीनी विवाद में हत्या कर यूपी में भाग कर आ गया है। गुरुवार को वह प्रयागराज से वाराणसी पहुंचा है। इस पर हमने कई टीमें लगाते हुए उसकी खोजबीन शुरू की थी।

कैंट स्टेशन के पिछले हिस्से से हुआ गिरफ्तार 

एडीसीपी अपराध ने बताया- इस पर कैंट इंस्पेक्टर राजू सिंह की टीम को सफलता मिली और उन्होंने कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 की तरफ से इलवरसन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि वह भागने की फिराक में था।

काशी के घाटों पर बीत जाएगी जिंदगी 

पुलिस के अनुसार पूछताछ में इलवरसन ने बताया- मै पहले भी काशी आ चुका था और हत्या के बाद बस कर ट्रेन पकड़कर काशी पहुंच गया। यहां सोचा था गंगा घाट पर रहूंगा और भीख मांगकर गुजरा करूंगा लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल तमिलनाडु पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तमिलनाडु चली गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post