विष्णुप्रिया की याचिका पर 10 दिन में कुंवर अनंत से मांगा काउंटर, 13 को जजमेंट संभव
वाराणसी के काशी राज परिवार यानि पूर्व काशी नरेश राजा विभूति नारायण के बेटे और बेटियों का विवाद गुरुवार को हाईकोर्ट में गूंजा। महल के अलग-अलग हिस्सों में कब्जेदारी जमाए राजकुमारियों ने हर संपत्ति में अधिकार के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है ।
काशीराज परिवार की राजकुमारी विष्णुप्रिया ने कुंवर अनंत नारायण पर मनमाने तरीके से संपत्तियों की ब्रिकी और हस्तांतरण का आरोप लगाया। उनके वकील ने कोर्ट में राजकुमार का हिस्सा नहीं देकर सभी संपत्तियों पर कुंवर की कब्जेदारी की बात भी कही।
राजकुमारी विष्णुप्रिया की याचिका पर हाईकोर्ट के जज विपिन चंद्र दीक्षित ने कुंवर अनंत नारायण से अगले 10 दिन में काउंटर दाखिल करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वहीं विष्णु को 10 सितंबर तक रिमांडर दाखिल करने का समय दिया। मामले की सुनवाई के लिए 13 सितंबर की तारीख सुनश्चित की।
विष्णुप्रिया के वकील अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जज ने स्पष्ट किया कि काउंट और रिमांडर अवधि में काशी राज परिवार