ग्रेटर नोएडा में महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कल से यह मामला इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे तब मोलेस्ट किया, जब पत्रकार घर जा रही थी।
महिला पत्रकार ने आरोप लगाते हुए कहा- मैं कैब का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक से दो युवक मेरे बेहद करीब से निकले, उन्होंने मुझसे पूछा- क्या रेट लेगी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखी गई इस पोस्ट के बाद नोएडा पुलिस ने इसपर कार्रवाई की।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा- भाजपा राज में उत्तर प्रदेश के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़ अपवाद नहीं रहा है। सत्ता के साये में बैठे लोग सरेआम ‘वीभत्स सवाल’ करके नारी को अपमानित कर रहे हैं। बता दें कि आरोपियों का नाम अश्वत पाल और विपिन सिंह बताया जा रहा है दोनों मुज़फ़्फ़रनगर जिले के रहने वाले हैं। नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।