वाराणसी में विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का किया समर्थन, रैली निकालकर डीएम को दिया गया ज्ञापन

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जवाब देते हुए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बन्द का बुधवार को ऐलान किया इसके समर्थन में वाराणसी में बसपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। बसपा आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी जुड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और शहर के विभिन्न स्थानों से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। 

इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को एससी एसटी ग्रुप के अंदर सब कैटिगरी बनाने के लिए कहा है कोर्ट के अनुसार जिन लोगों को वास्तव में इसकी जरूरत है उन्हें रिजर्वेशन में प्राथमिकता मिलनी चाहिए कोर्ट के फैसले पर बहस छिड़ गई है कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इसका विरोध किया। 

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आवाहन पर आज विभिन्न संगठनों ने भारत बन्द के ऐलान को अपना समर्थन देते हुए जुलूस निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया। उग्र आंदोलन को देखते हुए पुलिस पीएससी के जवान तैनात रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post