2 अगस्त को हरहुंआ ब्लाक के चक्का गांव निवासी श्रीनाथ प्रजापति, जो एक टोटो चालक थें गरीबी और महंगाई की मार नहीं सह पाए और आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। श्रीनाथ प्रजापति के परिवार में उनकी पत्नी, छह बेटियां व एक 6 माह का बच्चा है।
जिसके बाद श्रीनाथ प्रजापति की पत्नी अपने बच्चों के साथ अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन के तेलियाबाग कार्यालय मे अपनी समस्या बताने और मदद की आस लेकर पहुंची। अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रवीण काशी ने यूनियन की तरफ से श्री नाथ प्रजापति के परिवार को आर्थिक मदद करने की बात कहते हुए आश्वासन दिया।वहीं मृतक की पत्नी ने बताया कि वह बनारस के सांसद व प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना करती हैं कि सरकार की तरफ से सहायता परिवार और बच्चों को मिल सके जिससे बच्चों की पढाई पूरी हो सके।
संतारा देवी ने बताया कि पति की कमाई कम होने के कारण परिवार के भरणपोषण एवं बेटियों की शादी को लेकर हमेशा तनाव में रहते थें। जिसके बाद उन्होंने खुदखुशी कर ली।