थाना राजातालाब पुलिस टीम नें चोरी के मुकदमें से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत राजातालाब तहसील गेट से आगे मोहनसराय की तरफ ट्रैक्टर व ट्राली पर लदे तार को चोरी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
मामले का सफल अनावरण करने हेतु थाना राजातालाब पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।इसी क्रम में मुखविर की सूचना पर अभियुक्तों को वीरभानपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 02 अदद चोरी हुआ ड्रम तार A.B.C केबल, 01 अदद चोरी हुआ ट्रैक्टर सोनालिका नीले रंग का मय ट्राली, 01 अदद चोरी में प्रयुक्त लोडर मैजिक व 01 मोटर साइकिल को बरामद किया गया ।