मां विंध्यवासिनी पदयात्रा समिति के सदस्य पालकी शोभायात्रा निकालकर मां विंध्यवासिनी के दरबार के लिए हुए रवाना

विन्ध्वासिनी पदयात्रा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लख्खी चौतरा चौक बालामता मन्दिर से माँ विंध्यवासिनी की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गयी।

इस अवसर पर मां की दिव्य झांकी सजाई गयी और फूलों से सुसज्जित पालकी मे मां को विराजमान किया गया । इसके बाद पूजन आरती के पश्चात शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमे सभी भक्त हाथो मे ध्वजा पताका लिए माँ का जयकारा लगाते चल रहे थे। 


आयोजको ने बताया कि वो पदयात्रा करते हुए मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दरबार पहुंचेंगे जहां पर मां का विधिवत पर दर्शन पूजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि विश्व के वर्षों से उनके द्वारा आयोजन किया जा रहा है।





Post a Comment

Previous Post Next Post