लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत पहड़िया मंडी गेट नम्बर 2 पर पिकअप, जिसका गाड़ी नम्बर up67at 9018 माल लादने के लिए मंडी में आया हुआ था,गाड़ी के ड्राइवर द्वारा गाड़ी बैक करते समय पीछे खड़ी महिला उसके चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
मृतक कलावती देवी पत्नी झांगुरराम उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी चौबेपुर की हैं।मृतक का चौबेपुर में फल का दुकान है। बता दें कि फल लेने के लिए महिला पहड़िया मंडी आई हुई थीं। वहीं ड्राईवर विकास चंदौली का रहने वाला है, वो सामान लादने पहड़िया गेट नम्बर 2 पर आया हुआ था तभी गाड़ी पीछे करते समय महिला गाड़ी के पहिये के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक महिला के परिजन थाने पहुंचकर तहरीर दे रहे हैं जिसके आधार पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।