नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में उल्लासपूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, विविध कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति

सुसुवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल के परिसर में रक्षाबंधन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय तथा समन्वयक ए के वर्मा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी वंदना करते हुए दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण के साथ हुआ। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय रक्षाबंधन के पर्व पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व की व्यापकता तथा महत्व को आलोकित किया। तत्पश्चात बच्चों ने आपस में रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहन के इस पावन पर्व को प्रेम और सौहार्दपूर्वक मनाया। 

छात्र छात्राओं ने इस रक्षाबंधन के शुभ पर्व पर अपने विचारों को वहां मौजुद गणमान्य लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन जूनियर विभाग समन्वयक असीम घोषाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नैना तथा सोनाक्षी ने किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post