कमच्छा वार्ड नंबर 47 में मकान के बीच में प्रतिदिन मेन लाइन का सीवर ओवरफ्लो हो रहा है जिससे क्षेत्र में गंदगी का अम्बार लग गया है और कई तरह की संक्रमण बीमारियां हो रही है। और क्षेत्र के राजीव रंजन श्रीवास्तव बुखार के चलते गंभीर रूप से बीमार है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मई जून के महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है इन दिनों यह बेहद बढ़ गई है इसकी शिकायत हमने पार्षद से कि उनके द्वारा मात्र आश्वासन दिया जा रहा है वही सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद 15 दिनों में कार्यवाही होती है उसे पर शिकायत की गई तो जे ई द्वारा यह रिपोर्ट लगा दी गई की कार्य संपन्न हो गया और सीवर की समस्या दुरुस्त कर दी गई है जबकि कोई भी कार्य नहीं हुआ है इस समस्या को 3 महीने से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक हमें इसका समाधान नहीं मिला है।
पार्षद पति शिव वर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं मौके पर नगर निगम के अधिकारियों के साथ पहुंचा था नगर निगम के अधिकारियों ने चैंबर खुलवाया तो मालूम चला कर पुरानी रोड से 2 फीट नीचे है अभी मौसम खराब है इस वजह से कार्य नहीं हो पा रहा है मौसम ठीक होगा तब यहां का कार्य संपन्न कर दिया जाएगा।