जुलूस-ए-मोहम्मदी के संदर्भ में कमेटी द्वारा पत्रकार वार्ता हुई आयोजित

जुलूस-ए-मुहम्मदी के सम्बन्ध में एक प्रेसवार्ता संयुक्त रूप से जुलूस-ए-मुहम्मदी के सचिव मौलाना हसीन अहमद हबीबी और पुलिस अधिकारी ए.सी.पी.दशाश्वमेध की पराड़कर स्मृति भवन मे आहुत हुई जिस में जुलूस-ए- मुहम्मदी जो रेवड़ी तालाब थाना भेलूपुर से निकलकर बेनियबाग ग्राउन्ड में अमन शान्ति भाई चारा की दुआ के साथ सम्पन्न होगा ।

प्रेसवार्ता में जिन जिन बिन्दुओ पर वार्ता हुई उस में मुख्य रूप से जुलूस-ए-मुहम्मदी को प्रशासन की मदद से सकुशल समपन्न कराना है जुलूस में चलने वाले लोगों को बताना ये है कि किसी भी प्रकार का कोई उत्तेजक नारा न लगायें ताकि किसी भी सम्प्रदाय की भावना आहत ना हो डी.जे. पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा   बांसफाटक से लेकर चौक थाने तक रोड के दोनों तरफ किसी तरह का कोई भी स्टाल ना लगायें।



Post a Comment

Previous Post Next Post