वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत दिवस पर शहीदों को समर्पित कार्यक्रम हुआ आयोजित, शहीद परिवार के सदस्य हुए सम्मानित

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन एवं हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में वंदेमातरम राष्ट्रीय गीत दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन किया गया. इस दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी उपस्थित रहे.

हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वीडीए के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने बताया कि मैदागिन स्थित गुरु गोरक्षनाथ मठ में 'एक शाम देश के महान क्रांतिकारियों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।। देश के लिए बलिदान देने वाले भारत माता के सपूतों को याद किया गया और उनके परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया. इस दौरान गायक व अभिनेता मनोहर सिंह ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति से समां बांध दिया. हर शख्स का चेहरा उस समय खिल गया, जब कलाकारों ने देश की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा हवा में लहराया. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल का एक-एक कोना राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम से गूंज उठा. देशभक्ति गीतों ने लोगों में नई ऊर्जा का संचार किया. हर किसी को देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले महापुरुषों की याद दिला दी. मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी की तरफ से हर साल राष्ट्रीय गीत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जोकि सराहनीय है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ाना है. हर किसी को इस कार्यक्रम से जुडऩा चाहिए. इस दौरान विशिष्ठ अतिथि गोरखनाथ मंदिर मैदागिन के महंत योगी रामनाथ महाराज, डा. अरविंद सिंह व वाराणसी के प्रतिष्ठित सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के गणमान्य पदाधिकारियों के साथ प्रमुख मठ मंदिरों के साधु संत जन की भी उपस्थिति रही.



Post a Comment

Previous Post Next Post