स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई गणित विज्ञान प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल में जूनियर व सीनियर संवर्ग के विद्यार्थियों ने अकल्पनीय प्रतिभा दिखाते हुए सबको विस्मित कर दिया। मौका था स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवां के प्रांगण में गणित-विज्ञान प्रतियोगिता का। प्रतियोगिता में विद्यालय समूह के सभी शाखाओं से चयनित विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय समूह के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द के मुख्यातिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी हरसेवानन्द जी महाराज परमहंस के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। 

प्रधानाचार्य डॉ० ए०के० चौबे के स्वागत भाषण के पश्चात् विद्यार्थियों को अलग-अलग टोली में बाँटकर प्रतिस्पर्धा प्रारम्भ की गयी। प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित हुई। प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए ऐसा उतार-चढ़ाव लाया कि विद्यालय परिसर रोमांच से भर गया। प्रतियोगिता के प्रत्येक चरण में उत्सुकता बनी रहती थी कि अगले चरण में कौन शाखा ऊपर हुई और कौन नीचे। परिणाम की घोषणा होते ही समूचा प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 

मुख्य अतिथि प्रकाशध्यानानन्द ने जूनियर व सीनियर संवर्ग में क्रमशः प्रथम पुरस्कार बनपुरवा शाखा को, गढ़वाघाट शाखा को सीनियर में तीसरा व जूनियर में दूसरा पुरस्कार, चुर्क शाखा को सीनियर में पाचवां व जूनियर में चौथा पुरस्कार, जगतगंज शाखा को सीनियर में चौथा व जूनियर में तीसरा व घोरावल शाखा को सीनियर में दूसरा व जूनियर में तीसरे पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का ज्ञान विज्ञान, और अनुसन्धान के प्रति जागरूकता ही असली लक्ष्य है। इन्हे सदैव अपने लक्ष्य के प्रति सतर्क रहना होगा। इस पर विद्यार्थियों ने हर्सोल्लास के साथ उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में अमित कुमार, अतिन्द्र कुमार सिंह, सन्तोष विश्वकर्मा, अमित कुमार तिवारी, मुनिराज, का सराहनीय योगदान रहा। प्रतियोगिता में विनोद कुमार, एस०के० शर्मा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन दशरथ लाल व वरूण पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले० एम०एस० यादव (रि०) ने दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post