श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के अंतर्गत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति श्रीगणेश जी का स्थापना व मराठा परम्परा से श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष आंनदराव सूर्यवंशी टीम के साथ श्रीगणेश जी का विधिवत पूजा किया। पूजन विधि नरहरी खुण्टे जी महाराज ने सम्पन्न कराया।

नगर निगम वाराणसी के पार्षद अवनीश यादव व शेर वाली कोठी के अध्यक्ष सची कुमार शाह ने भगवान श्री गणेश के पट खोल कर श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के 16 वां श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। महाआरती अवनीश कुमार यादव,सची कुमार शाह,व रवि सर्राफा ने किया।श्री गणेश महोत्सव का समारोह पांच दिवसीय है। श्रीगणेश जी का पट खुलते ही भक्तगण गणपति बप्पा मोरया, जय गणेश का उद्घोष करने लगे।

सांयकाल छः बजे नीरज कुमार सेठ व उनकी टीम ने भजन गाकर श्रोताओं को खूब झुमाया ।समारोह में मुख्य अतिथि नगर निगम वाराणसी के पार्षद अवनीश कुमार यादव का सम्मान वरिष्ठ संरक्षक मानिक राव पाटिल, संरक्षक सन्तोष पाटिल, अध्यक्ष आनंद राव सूर्यवंशी, महामंत्री अन्ना मोरे, कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रसाद देकर सम्मानित किया। समारोह में तानाजी पाटिल, चंद्रशेखर शिंदे, अजीत पाटिल, बजरंग शिंदे, सुनील शिंदे,रवि सेठ सहित अनेक गणेश भक्त शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड़़ ने किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post