वाराणसी दुर्गाकुंड कबीर नगर में एक चोरी के वारदात ने सभी को हैरान कर दिया। बताया जा रहा कि एक किशोरी स्कूल यूनिफार्म में स्कूटी चोरी कर फरार हो गई। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद है। पीड़िता ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर लड़की की तलाश कर रही हैं।
बोली-दीदी चाभी दे दीजिए गाड़ी हटाना हैं
पीड़िता सारिका सिंह के अनुसार वह कबीरनगर स्थित दूसरी मंजिल फ्लैट पर रहती हैं। सुबह एक किशोरी स्कूली यूनिफार्म में घर पहुंची और कहा कि दीदी स्कूटी की चाभी दे दीजिए, रास्ते से हटानी है। उन्होंने बताया कि उस समय हमें लगा कि फ्लैट की ही लड़की होगी, जिसका कोई सामान घर के अंदर लाना होगा। इसलिए चाभी दे दी।
पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
उन्होंने बताया कि जब किशोरी चाभी लौटाने नहीं आई ताे नीचे उतरी। देखा कि स्कूटी गायब थी। सीसी कैमरे खंगाले गए तो उसमें दो किशोरियां चोरी की घटना में शामिल नजर आईं। डायल-112 पर शिकायत के साथ ही थाने में भी तहरीर दी है।
पुलिस मामले के जांच में जुटी
भेलूपुर थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता के तरफ से लिखित तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लड़की स्कूटी ले जाती दिखाई दे रही है। लड़की की तलाश के लिए टीम लगाई गई है।