वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के गनर पर महिला ने प्रार्थना पत्र देकर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ऑफिस में हड़कंप मच गया है। फिलहाल महिला की शिकायत पर ज्वाइंट सीपी डॉ के एजिलरसन ने मामले की जांच कैंट एसीपी विदुष सक्सेना सौंपी है। उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
होटल जियान इन की महिला कर्मी ने की शिकायत
छावनी स्थित बुद्ध विहार कालोनी में बने होटल जियान इन की महिला कर्मी नेहा सिंह ने ज्वाइंट सीपी कार्यालय पर एप्लिकेशन देते हुए बताया- वह 28 अगस्त को होटल एमएम कांटिनेंटल जा रही थीं। उस समय उन्होंने देखा की 20 से 25 की संख्या जियान इन के गोदाम का ताला तोड़ रहे हैं। हमने तत्काल लीगल एडवाइजर को फोन किया साथ 112 पर भी काल की। इसपर वहां मौजूद लोगों ने मुझसे धक्का मुक्की की और दुर्व्यहवहार किया। इसमें पुलिस कमिश्नर का गनर राजकुमार भी शामिल था।
ज्वाइंट सीपी ने एसीपी कैंट को सौंपी जांच
पुलिस कमिश्नर के गनर पर आरोप लगते ही पुलिस ऑफिस में हड़कंप मच गया। महिला की शिकायत पर ज्वाइंट सीपी ने मामले की एसीपी कैंट को सौंपी है। उन्होंने बताया- जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
अंकित राय और किशन की है बुरी नजर
होटल जियान इन की मालिक संगीता सिंह हैं। कर्मी नेहा सिंह ने बताया - होटल जियान इन से कुछ दूरी पर उनकी दूसरी जमीन है। आरोप है कि उसपर अंकित राय और किशन कारोबार करने की तैयारी में हैं। उन्होंने ही दुर्व्यहवहार किया है।