बाबा काल भैरव के सात्विक रूप स्वर्णाकर्षण भैरव का हुआ दिव्य श्रृंगार

काशी के कोतवाल बाबा श्री काल भैरव श्रृंगार का 109वां वार्षिक हरियाली श्रृंगार किया गया। काल भैरव के सात्विक रूप स्वर्णा कर्षण भैरव का भी भव्य श्रृंगार हुआ। जिनकी स्वर्ण आभा देख भक्त मुदित हो गए। आंध्र प्रदेश के भक्तों द्वारा भेजी गई प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गई थी। 

काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की स्वर्ण आभा सभी के आकर्षण का केंद्र रही । बसंत पूजा से हरियाली महोत्सव का प्ररंभ हुआ।  बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर भोग प्रसाद अर्पित किया गया और वृहद आरती की गई देर रात तक बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा के मनोरम झांकी का दर्शन पूजन किया वही सवासर पर भजन संध्या भी आयोजित हुई जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर सभी को झुमाया ।




Post a Comment

Previous Post Next Post