श्रद्धालुओं का मोबाइल चोरी करने वाला एक शातिर चोर 15 मोबाइल के साथ हुआ गिरफ्तार

श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर के आसापास घाट क्षेत्र में विभिन्न प्रान्तों से आये हुये श्रद्धालुओं का मोबाइल चोरी करने वाला शातिर मोबाइल चोर 10 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 05 अदद कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार हुआ। प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गोविन्द श्रीवास्तव को 15 अदद मोबाइल फोन के साथ पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 29.08.2024 को श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन के लिए आन्ध्रप्रदेश से आये हुये श्रद्धालुओं द्वारा थाना स्थानीय पर 16 अदद मोबाइल फोन जो एक लाल रंग के कपड़े में रखी हुई थी दिनांक 28.08.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत की गयी थी तथा विवेचना उ0नि0 सत्येदव चौकी प्रभारी के. वी.एम थाना चौक वाराणसी को सुपुर्द किया गया था। थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा उक्त घटित घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा उक्त पोटली चोरी किया जाना पाया गया। उक्त वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की गयी तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 03.09.2024 को समय 11.40 बजे पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी की 10 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन तथा 05 अदद कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post