एडीएम प्रोटोकॉल ने छापेमारी कर 7 होटल किए सीज

अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल ने काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र और दशाश्वमेध क्षेत्र के होटलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की। टीम गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध क्षेत्र के कई होटलों में पहुची जहा मानकों की जांच पड़ताल की गयी। वही गलियों में चल गेस्ट हाउस, पेइंग हाउस में कई कमी भी पाई गयी। छापेमारी करने पहुंची इस टीम ने फायर ब्रिगेड की एनओसी नहीं होने पर सात होटल सील कर दिए, इन होटलों पर मानक पूरे नहीं होने तक ताला डाल दिया। 

वहीं छोटी खामियों पर पांच होटल संचालकों को चेतावनी दी। पार्किंग और निकास समेत कई इंतजामों के अभाव में चलने वाले होटल और गेस्ट हाउस को नोटिस जारी किया गया है।मानकों की अनदेखी कर अवैध तरीके से होटलों व गेस्ट हाउस संचालन की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की। एडीएम प्रोटोकॉल के साथ आठ विभागों की संयुक्त टीम शामिल रही।प्रशासनिक टीम गोदौलिया-दशाश्वमेध इलाके में जबरदस्त तरीके से चेकिंग अभियान में बिना लाइसेंस व बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के चल रहे कई होटलों के खिलाफ कार्यवाही की। अधिकारियों ने होटलों में पहुंच कर उनके कमरों आदि की जांच पड़ताल की। रजिस्ट्रेशन, एनओसी, निकास, फायर एक्सटिंगुइशर समेत गेस्ट रजिस्टर आदि की जांच की।




Post a Comment

Previous Post Next Post