शहर में अतिक्रमण जाम को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया । दशाश्वमेध थाना अंतर्गत भी अभियान चला । कमिश्नरेट पुलिस ने थानावार तरीके से क्षेत्रों में अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अगवाल ने स्वयं सड़क पर उतरकर जाम को मुक्त कराया। वहीं शहर के व्यस्ततम इलाके गोदौलिया, दशाश्वमेध, बांसफाटक, मदनपुरा, गिरजाघर आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया। उन्होंने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चेतावनी जारी करते हुए दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।
वही लंका और चितईपुर क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात दिलाने में पुलिस की अहम भूमिका देखी गई।लंका थाना और चितईपुर थाना क्षेत्र में रोज जाम लगता था । पिछले कई वर्षों से दुकानदार यहां पर सड़क किनारे आधा सड़क को अतिक्रमण कर समान बेचते आ रहे थे। जिसके चलते आम राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
मंगलवार को कई थानों के फोर्स खड़े होकर इन दुकानदार को सड़क से खदेड दिया । एकाएक हुई इस कार्रवाई से दुकानदार घबरा गए,वह काफी मान मनौवल करते रहे।अतिक्रमण को हटाते देख क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन के इस कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसको उचित ठहराया । लंका थाना के sho शिवाकांत मिश्रा एसीपी धनंजय मिश्रा डीआईजी एस चिनप्पा पूरे दल बल के साथ अतिक्रमण हटाते नजर आए। वही चितईपूर्व थाने के दरोगा पंकज पांडे अपने दल बल के साथ चितईपुर से लेकर कंचनपुर तक अतिक्रमण हटाया ।