ई-रिक्शा रूट निर्धारण के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने निकाली फरियाद रैली, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ई-रिक्शा चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जुलूस की शक्ल में पहुंचे ई रिक्शा चालकों ने अपना मांग पत्र दिया। अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण काशी ने 9 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा । इस दौरान प्रवीण काशी ने कहा कि यातायात विभाग के द्वारा ई रिक्शा चालकों का मार्ग रोकने या एरिया निर्धारित करने का प्रस्ताव ई रिक्शा चालकों के लिए रोजगार एवं कमाई को खत्म करने वाला साबित होगा। 

ई रिक्शा चालक पहले ही कमाई कम होने की वजह से अपने ई रिक्शा के बैंक की किस्त जमा कर पाने में असमर्थ है। बढती महंगाई मे घर का खर्च नहीं उठा पा रहा। यदि उसका रुट और एरिया छोटा कर दिया गया तो ऐसी स्थिति में उसकी स्थिति और दयनीय हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि आप लोग राजनीति कर रहे। जबकि हम लोग रोजी रोटी की बात कर रहे। सभी टोटो चालक देश का झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे के साथ यहां खडे हैं।यातायात अधिकारियों के द्वारा बिना किसी शोध के कोई नये नियम का निर्माण प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर मिशन को फेल कर देगा। आरोप रहा की फरियाद रैली को रोकने और कार्यालय को बंद करने के लिए आदमपुर थानाध्यक्ष ने देर रात तक कोशिश की।यूनियन से बिना सिर पैर के सवाल और परेशान करने की कोशिश, चालकों को डराने की कोशिश आदमपुर थाने के द्वारा की गई।






Post a Comment

Previous Post Next Post