भीटा की जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में अनशन किया गया। डाफी क्षेत्र के नैपुरा कला गांव में पावर हाउस के पास तालाब के किनारे चारों तरफ भीटा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के अगल- बगल रहने वाले कुछ लोग भीटा और तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं।
इस संबंध में राजस्व विभाग से अतिक्रमण करने वालों को हटाने का आदेश भी हुआ लेकिन इसके बाद भी लोग कब्जा जमाए हुए हैं। राजेश कुमार लालू से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं रात से ही आमरण अनशन पर बैठा हूं मैंने सब जगह अपनी शिकायत पहुंचाई परंतु कहीं से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है बल्कि चीजों को दबाया जा रहा है जिससे दुखी होकर आज मुझे यह कठोर फैसला लेना पड़ा मेरे साथ क्षेत्र के सैकड़ो लोग हैं ।