विश्वनाथ धाम में तमिलनाडु के कलाकारों ने की शिवतांडव स्तोत्रम् की भव्य प्रस्तुति

श्री काशी विश्वनाथ धाम में तमिलनाडु की संस्था द्वारा धाम स्थित मंदिर चौक में शिवतांडव स्त्रोतम की विशेष प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम का शुभआरंभ दक्षिणी विधानसभा के  विधायक नीलकंठ तिवारी व् श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद् के डिप्टी कलेक्टर द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। 

आईसीएमडीए एक प्रतिष्ठित संगठन हैl कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्ष, कुमारी एo कन्याकुमारी, संस्थापक, ईo आरo जनार्दन व् अन्य सम्मानित सदस्यगण मौजूद रहे। कर्यक्रम में विशेष प्रस्तुति के क्रम में  पद्मश्री से सम्मानित  मृदंग सम्राट  डॉo येल्ला वेंकटेश्वर राव द्वारा अद्भुत प्रस्तुति की गईl जिनके सानिध्य में ICMDA संस्थान के लगभग 1000 कन्याओं द्वारा देवाधिदेव महादेव के चरणों में विश्व रिकॉर्ड हेतु सामूहिक रूप से शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति की गई । उक्त कार्यक्रम के दौरान धाम स्थित मंदिर चौक में श्रद्धालुओं, मन्दिर न्यास के अधिकारीगण एवम् कार्मिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व् कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।






Post a Comment

Previous Post Next Post