गोवर्धन धाम मंदिर में उल्लास पूर्वक मना लड्डू गोपाल जी का षष्ठी उत्सव

नमो घाट स्थित गोवर्धन धाम मंदिर में लड्डू गोपाल जी का षष्ठी का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रभु को सेठौरा सहित कई फलों एवं मिठाइयों एवं अछवानी पुड़ी और खीर का भोग लगाया गया व वृंदावन के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत किया गया।  

महिलाओं द्वारा डांडिया नृत्य किया गया, सोहर गाया। अंतरराष्ट्रीय लोकगीत गायक डा. मन्नू लाल यादव द्वारा लोकगीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  विनोद यादव गप्पू ने किया संचालन पारस यादव ने किया। 

धन्यवाद ज्ञापन सीताराम यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री पूर्व  विधायक अजय राय स्थित रहे। कार्य क्रम मे हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।





Post a Comment

Previous Post Next Post