ताल शिरोमणि पंडित कुमार लाल मिश्र की मनी पुण्यतिथि

ताल शिरोमणी पं. कुमार लाल मिश्र जी की छठवीं पुण्यतिथि की स्मृति में तलांजलि एवं कपिश उपाध्याय मेमोरियल ट्रस्ट संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सबसे पहले महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन उनके पुत्र गौरव मिश्रा, पौत्र जय मिश्रा, कान्हा मिश्रा एवं पौत्री तनुश्री मिश्रा एवं समस्त शिष्य गण एडवोकेट विनोद शंकर उपाध्याय ने पुष्पांजलि अर्पित की । 

प्रथम प्रस्तुति महाराज जी के पौत्र कान्हा मिश्रा ने बनारस घराने तीन ताल में टुकड़ा, तिहाई, फर्द की प्रस्तुति की ।दूसरी प्रस्तुति तालांजलि संस्था द्वारा रही जिसमें महाराज जी की पौत्री तनुश्री मिश्रा एवं समस्त शिष्यगण ने प्रस्तुति दी. उसके बाद कृष्ण भजन की प्रस्तुति रही जिसमें तबला संगत जय मिश्रा ने किया ‌। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी ब्रिज नंदन भारती, महंत वैभव गिरी, महंत जितेंद्र गिरी सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post