39 वे राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अवसर पर बड़ी पियरी स्थित नर्सिंग होम मे लायन्स डिस्ट्रिक्ट 321 E के तत्वावधान मे लायन्स आई बैंक का नेत्रदाता सम्मान समारोह भव्य रुप से आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथी IMS ,BHU के डायरेक्टर डॉ एस एन शंखवार रहे विशिष्ट अतिथी डॉ चंद्रकला पाडीया, सम्मानित अतिथी अम्बरीष सिंह भोला थे।
समारोह मे 125 नेत्रदाता परिवारो को सम्मानित किया गया। साथ मे नेत्रदान महादान अभियान मे सहयोग देने वाले 75 लोगो को सम्मानित किया गया। अतिथीयो का स्वागत लायन्स आई बैंक के अध्यक्ष मकुंद लाल टण्डन व सभा का संचालन डा.अनुराग टण्डन व डा.शालिनी टण्डन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन लायन्स क्लब सिटी के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने किया।