विद्युत पेंशनर्स परिषद का चतुर्थ अधिवेशन हुआ सम्पन्न, पेंशनर के मांग पर विचार करने का मिला आश्वासन

विद्युत पेंशनर्स परिषद, उ०प्र० वाराणासी क्षेत्र का चतुर्थ अधिवेशन पूरी भव्यता के साथ महमूरगंज लॉन  में सम्पन्न हुआ। दो सत्रों में चले महाधिवेशन के खुले सत्र का उद्घाटन वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर से आये बड़ी संख्या में पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों, वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की भारी संख्या में उपस्थिति के बीच मुख्य अतिथि रविन्द्र जायसवाल राज्य मंत्री उ०प्र० सरकार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में विद्युत पेंशनर की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने कहा कि उनके हितों की रक्षा की जायेगी।

सम्मेलन की अध्यक्षता इंजीनियर ए०के० सिंह एवं संचालन आर०के० वाही ने किया। परिषद के महासचिव  अतिन गांगुली द्वारा 11 सूत्रीय मुख्य मंत्री को सम्बोधित मांग पत्र दिया गया । विभिन्न संगठनों के प्रतिनिीियों ने अपने विचार रखते हुए मांगों का समर्थन किया। वक्ताओं ने जोरदार ढंग से कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था को तत्काल लागू करने तथा एल०एम०वी० 10 की सुविधा यथावत रखने की मांग की।

स्वागताध्यक्ष आर०वी० सिंह द्वारा सम्मेलन में आये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अधिवेशन के अंतरंग सत्र में महासचिव द्वारा विगत सत्र में किये  कार्यों का विवरण प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया गया, सम्मेलन में वित्त सचिव द्वारा आय व्यय का रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. सम्मेलन में वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्रम एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में सरदार भगत सिंह के जन्म जयन्ती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अन्त में दिवंगत नागरिकों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post