बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रहलादघाट में हिन्दी दिवस का हुआ कार्यक्रम, शिक्षकों ने छात्रों को भारतीय साहित्यकारों से प्रेरणा लेने की दी शिक्षा

शनिवार को बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, प्रहलादघाट में हिन्दी दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने हिन्दी साहित्य के महान ग्रंथकार एवं स्कूल के संस्थापक आचार्य पं० सीताराम चतुर्वेदी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा हिन्दी के पद्य एवं कविताओं से संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के हिन्दी विषयाध्यापक रोली गुप्ता, सुधा तिवारी ने हिन्दी साहित्य से आचार्य द्विवेदी, जयशंकर प्रसाद, मुशी प्रेमचन्द्र इत्यादी महान भारतीय साहित्यकार के जीवन परिचय से बच्चों को हिन्दी साहित्य में रूची लेने और उन लोगों की विचारधाराओं से प्रेरणा प्रदान लेने की शिक्षा दी। आज के कार्यक्रम को बच्चों ने एक ही दिन के तैयारी में बहुत अच्छी तरह प्रस्तुत किया।

अन्त में विद्यालय के उपप्रबन्धक मंजुल पाण्डेय ने बच्चों को यह भी बताया कि हमारे विद्यालय के संस्थापक आचार्य सीताराम चतुर्वेदी,  मालवीय जी के व्यक्तिगत सहायक और हिन्दी के बहुत ही मुर्धनय विद्धान थे। उनकी यह सोच थी कि दुनिया में बच्चों के लिए भी एक विश्व विद्यालय होना चाहिए और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए, हमारे विद्यालय का प्राचीन नाम बाल विश्वविद्यालय रखा गया था। जो आज भी प्रचलित है।

उक्त कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मालवीय, रोली गुप्ता जिनके साथ सुधा त्रिपाठी व अन्य अध्यापक और अध्यापिकाओं ने पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post