भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया इलाके में स्थित चिकेन फ्राई की दुकान लगाने वाले करन गुप्ता 16 वर्षीय को दो बदमाशों ने गोली मार दी। अचानक गोली चलने से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल को कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। युवक के दहिने हाथ पर गोली लगी हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं।
घटना की जानकारी के बाद ही पुलिस के आलाधिकारी अलर्ट दिखे। भेलूपुर थाने की पुलिस गोली मारने वाले मनबढ़ और उसके दोस्त की तलाश कर रही है। मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। एडीसीपी काशी नीतू सहित एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए जुट गई।